Legalise occupants in the SRA buildings and withdrawal of NA tax
Met and appealed to the Chief Minister Shri Uddhav Thackeray ji on the issue of legalising occupants in the SRA buildings. Also requested him the wrong bill with non-agri tax given to all societies should also be withdrawn.
झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण की इमारतों में घर खरीदकर रहने वालों को वैध करने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे जी को निवेदन दिया। साथ ही गलत तरीके से अकृषिक कर के बिल सभी सोसायटी को दिए गए है उसे भी वापस लेना चाहिए। इन दोनों मुद्दों पर नागरिकों को संरक्षण मिलना चाहिए।